17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान
स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता" की थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ कर भंगेल बारात घर सेक्टर 110 नोएडा में श्रमदान किया।
जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान
जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा भंगेल सेक्टर-110 नोएडा के बारात घर से "स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता" की थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ कर भंगेल बारात घर सेक्टर 110 नोएडा में श्रमदान किया।
माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करें। क्योंकि यदि आपका शहर, आपकी कॉलोनी, आपका घर साफ सुथरा रहेगा तो आप भी स्वस्थ रहेंगे। इसलिए स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाते साफ सफाई पर विशेष फोकस रखें एवं अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक जनपद में चलाया जाएगा, जोकि "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" की थीम पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता में सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और एडवोकेसी हेतु गतिविधियां, श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा स्वच्छता लक्षित इकाई के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण व उनकी साफ सफाई करना एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का उनका लाभ प्रदान करना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण, तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
Read this also:-मोदी जी के जन्मदिवस पर CHC में फल वितरण वितरण