UP गुलावठी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालयों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
विवाहिता की मौत
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालयों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। परिजनों की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका केशव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने ससुरालयों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कस्बा बुगरासी के रहने वाले इमरान ने बताया कि 18 वर्ष पहले गुलावठी के गांव इंसापुर के मयीनुद्दीन उर्फ भुटटू के साथ की थी। मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज की खातिर आरोपी ससुरालियों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की थी। आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था। इमरान का आरोप है कि मृतका के देवर ने पूर्व में जहर देकर हत्या का प्रयास किया था। अब 20 मई को फांसी लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के भाई ने आरोपी पति मयीनुद्दीन, जेठ कय्यूम, देवर आसिफ व देवरानी सखुफता को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।