बुलंदशहर में न्याय व्यवस्था को मिला नया ठिकाना

बुलंदशहर : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली ने बुधवार को बुलंदशहर जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण किया।

बुलंदशहर में न्याय व्यवस्था को मिला नया ठिकाना

बुलंदशहर में न्याय व्यवस्था को मिला नया ठिकाना

बुलंदशहर : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली ने बुधवार को बुलंदशहर जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण किया। इस भव्य समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।बुलंदशहर के प्रशासनिक न्यायाधीश जे.जे. मुनीर अपनी पत्नी एस.ए. मुनीर के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पत्नी के साथ हवन-पूजन किया और फीता काटकर भवन का निरीक्षण भी किया।

नए न्यायालय भवन में कुल 19 कोर्ट रूम बनाए गए हैं। दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए रैंप और विशेष प्रसाधन की व्यवस्था की गई है। भवन के भूतल पर एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है।कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश मंजीत सिंह श्यौराण, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विशंभर प्रसाद और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की पीठासीन अधिकारी डॉ. मनु कालिया समेत कईन्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

सिविल बार एसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभालने वाली सी एंड डी एस यूनिट-07 मेरठ के प्रोजेक्ट मैनेजर और स्थानीय इंजीनियर भी मौजूद रहे।