घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए चोर

नोएडा। परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए परिवार को महंगा पड़ गया। घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर लिया।

घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए चोर

घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए चोर

नोएडा। परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए परिवार को महंगा पड़ गया। घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सूरजपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार चाहर ने बताया कि प्रभाकर मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डेल्टा-1 सेक्टर के एफ-ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 1 मार्च को वह अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने गए थे। 3 मार्च को जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे की आलमारी का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखा हुआ सामान भी बिखरा हुआ है। आलमारी में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के गहने, नकदी आदि अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनआरआई सिटी सोसायटी में रहने वाले अजय कुमार के घर से चोरों ने नकदी, आभूषण व कई अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।