बहराइच महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस आयोजित

बहराइच उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।

बहराइच महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस आयोजित

बहराइच महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस आयोजित 

बहराइच  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।  
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति द्वारा थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत श्रीमती निशा देवी

पुत्री अजय कुमार, श्रीमती सुमन देवी पत्नी रामनाथ, थाना फखरपुर अन्तर्गत श्रीमती अन्जुम बानो पत्नी सफीजुद्दीन, श्रीमती सायमा बेगम पत्नी अल्ताफ, मोहल्ला नाज़िरपुरा नि. श्रीमती रूखसाना पत्नी स्व. मोहम्मद अली, श्रीमती तमन्ना पत्नी मोहम्मद कलाम, थाना कैसरगंज अन्तर्गत श्रीमती सराज कुमार पत्नी भोलानाथ, थाना हुज़ूरपुर अन्तर्गत श्रीमती द्रोपदी देवी पत्नी स्व. दौलत राम, श्रीमती विमला देवी पत्नी सुनील कुमार, श्रीमती रजनी पत्नी बालकराम तथा थाना सुजौली अन्तर्गत कान्ती पत्नी सनीदेवल से सम्बन्धित आवेदन पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 


उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव, प्रभारी एन्टी रोमियो उ.नि. आरती वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।