विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में हुयी व्यापार बंधु की बैठक

व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा-अपर जिलाधिकारी नगर 10 दिसम्बर को हटाया जायेगा राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सडको की ओर का अवैध अतिक्रमण

विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में हुयी व्यापार बंधु की बैठक
गड्डा मार्केट के 50 दुकानदारो को दुकाने उपलब्ध करायेगा कैंट बोर्ड

ग्राम बराल परतापुर मंे होगी समुचित पानी की निकासी, नगर निगम करा रहा कार्य


   मेरठ (सू0वि0)

विकास भवन सभागार में व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जायेगा। बैठक में नगर निगम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सडको की ओर अवैध अतिक्रमण 10 दिसम्बर को हटाया जायेगा। ग्राम बराल परतापुर में पानी की निकासी का कार्य चल रहा है जो कि आगामी एक हफ्ते में पूर्ण हो जायेगा। बैठक में कुल 24 प्रकरणो पर चर्चा हुयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में वालमार्ट एवं मैट्रो कंपनी द्वारा एफडीआई पालिसी के उल्लंघन पर जिलाधिकारी मेरठ की ओर से एक पत्र संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है। बैठक में सकोती रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाये जाने की मांग पर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अंडरपास बनाया जा रहा है जिस पर कार्य चल रहा है तथा सकोती मुख्य बाजार आवागमन हेतु अन्य वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है।
बैठक में बेगमपुल से जीरो माईल के पास गडडा मार्केट के लगभग 50 दुकानदारो की दुकानो का रैपिड रेल स्टेशन के दायरे में आने पर कैंट बोर्ड उन दुकानदारो के लिए अन्य जगह दुकाने बनाकर देगा। खैरनगर में बाजार में लगने वाले जाम पर थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर की पूर्ण पाबंधी लगाने की मांग पर अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देशित किया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात से आख्या ली जाये।
बैठक में पुराने हापुड अडडे चैराहे से हापुड रोड, हापुड चुंगी तक के बीच के डिवाईडर पर लगी लाईटे ठीक कराने की मांग पर नगर निगम अधिकारी ने अवगत कराया कि लाईटे ठीक करा दी गयी है। खैर नगर मेरठ में पत्थरवाला पर एक स्थायी पुलिस पिकेट लगाये जाने की मांग पर पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि पिकेट लगा दी गयी है जो कि वहां नियमित रूप से बैठ रही है।
बैठक में गढ रोड स्थित डिग्गी चैक से आबू नाले तक सडक के दोनो ओर नाले निर्माण कराये जाने की मांग पर नगर निगम अधिकारी ने बताया कि इसका पूरा एस्टीमेट दोबारा बनाया जायेगा तदोपरांत ही अगे्रत्तर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर प्रषासन विक्रम अजित, व्यापारियो में विष्णु दत्त पाराषर, अकरम गाजी, विपुल सिंघल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।