अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त
जालौन, 23 मई (। जालौन पूरे प्रदेश में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार बुलडोजर चल रहा है। झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे के निर्देशन पर रामपुरा कस्बे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके उन पर टीन सेट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जालौन, 23 मई (। जालौन पूरे प्रदेश में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार बुलडोजर चल रहा है।
झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे के निर्देशन पर रामपुरा कस्बे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके
उन पर टीन सेट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। जालौन
में झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने बैठक करके निर्देश दिए थे कि नगर पालिका नगर पंचायत और
ग्राम पंचायतों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। उनके खिलाफ कारवाई
की जाए। इसी क्रम में रामपुरा नगर पंचायत के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के
नेतृत्व में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। यह बुलडोजर
रामपुरा बस स्टैंड, सराफा बाजार से लेकर मुख्य बाजारों में चला। जहां पर अधिशासी अधिकारी द्वारा उन
दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिन्होंने अवैध तरीके से टीन सेट तथा सीढ़ियां बना ली थी। बुलडोजर से
टीन सेट तथा सीढ़ियों को तुड़वाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। यदि दोबारा यह काम
किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही इस अभियान से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप
मचा रहा।इस मामले में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार का कहना है
कि कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई
लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग 40 दुकानदारों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया।
इसके
अलावा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
साथ ही अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है कि वह
अपना कब्जा छोड़ दें, नहीं तो उनके खिलाफ भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी।