आम आदमी पार्टी नें निकाली गांधी नगर में ऑटो रैली
नई दिल्ली, 01 मार्च पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर विधान सभा के अंतर्गत आम आदमी पार्टी द्वारा ऑटो रैली का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली, 01 मार्च पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर विधान सभा के अंतर्गत आम आदमी पार्टी द्वारा
ऑटो रैली का आयोजन किया गया।
रैली का आयोजन ऑटो विंग के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में
किया गया जिसमें मुख्य रूप से नेहा गहलोत जो वार्ड 27 अपनी दावेदारी पेश कर रही है
उन्हें अतिथि के तौर पर
आमंत्रित किया। रैली में उपस्थित नेहा गहलोत ने कहा कि अब ये पूरी तरह साबित हो गया है
कि दिल्ली में
निवास कर रहे सभी तबके के लोग जिनमे कर्मचारी, व्यवसायी, गृहणी, सरकारी सेवाओं में कार्यरत अधिकारी
कर्मचारी, समस्त ऑटो चालक सभी ने ठान लिया है कि इस बार एम सी डी से बी जे पी सरकार जो पिछले 15
वर्षों से सत्तासीन है उसे उखाड़ फेंकना है,
और जनता को सुशासन प्रदान करना है। रैली में शामिल आम आदमी
पार्टी ऑटो संगठन से जुड़े सैकड़ो ऑटो चालकों ने हिस्सा लिया
और केजरीवाल सरकार की ऑटो चालकों के प्रति
जारी समुचित योजनाओं के विषय मे अवगत कराते हुए नारा दिया कि ऑटो चालको ने ठाना है केजरीवाल को एम
सी डी में लाना है।