आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में हुयी लिफ्ट गिरने की घटना

आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में हुयी लिफ्ट गिरने की घटना

*थाना बिसरख पुलिस द्वारा आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में हुयी लिफ्ट गिरने की घटना से सम्बन्धित घटना में वांछित (गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0) के मैकेनिकल फोरमैन गिरफ्तार।*

*कार्यवाही का विवरण-* 

दिनांक 18.09.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव भूडनगर पोस्ट आफिस वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उम्र 40 वर्ष को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झौपडी के पास से गिरफ्तार किया गया । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 15.09.2023 को आम्रपाली ड्रीम वेली प्रोजेक्ट में प्रातः समय करीब 9 बजे कन्ट्रेक्शन साईट टेकजोन 4 में सी ब्लाक के टावर नं0 12 पर 14वीं मजिल से पैसेन्जर लिफ्ट गिर जाने के कारण

1.इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना कोतवाली बलरामपुर जिला बलरामपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 2. अरूण तांती मंडल पुत्र रूदल मंडल निवासी ग्राम हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष 3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह

थाना अहमदाबाद जिला कटियार बिहार उम्र 45 वर्ष 4. आरिस खान पुत्र शाकिर निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गयी है तथा 05 व्यक्ति क्रमशः अरवाज पुत्र अर्शद निवासी ग्राम अजराङा थाना मुङाली जिला मेरठ उम्र 19 वर्ष 2. कुलदीप पुत्र दशरथ निवासी दीपकपुर थाना कोतवाली छिवरामऊ जिला कन्नौज उम्र 20 वर्ष 3. मानअली पुत्र मेहराज अली निवासी फेहतेजोर थाना रामपुर बन्धसरा जिला बलरामपुर उम्र 20 वर्ष

4. मौहम्मद अली खान पुत्र मौहम्मद आसिफ खान निवासी ग्राम सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 18 वर्ष 5. कैफ पुत्र नन्नू निवासी ग्राम अजराङा थाना मुराङी जिला मेरठ उम्र घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचाराधीन थे

जिसमें दिनांक 16.09.2023 को अरवाज,कुलदीप, मानअली व मौहम्मद अली उपरोक्त की मृत्यु दौराने इलाज हो गयी है व मौहम्मद कैफ जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही ज्ञात हुआ कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0 कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है तथा कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख /रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी उक्त अभि0 राहुल की है

तथा लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाते रहे जबकि लिफ्ट कम्पनी इन्सपेन्टेक प्रा0 लि0 के द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था जिसके चलते इनके द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है जिससे एक अप्रिय घटना घटित हो गई। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 

राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव भूडनगर पोस्ट आफिस वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उम्र 40 वर्ष

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -*

मु0अ0सं0 777/2023 धारा 304/337/338/287/34 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।

*मीडिया सेल*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*