आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के खर्चों का व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप अंकन
आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के खर्चों का व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप अंकन कराने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय टीम के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*बैठक में सभी उम्मीदवारों के खर्चों को व्यय रजिस्टर में अंकन कराने के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश।*
*गौतमबुद्धनगर *
*विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों का चुनावी खर्च आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित व्यय रजिस्टर में दर्ज कराया जा सके इस उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय टीमों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।*
*उन्होंने सभी अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आयोग की स्पष्ट मंशा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंतर्गत ही अपने चुनाव में खर्च कर सकते हैं।
इसी उद्देश्य से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को उनके व्यय रजिस्टर में अंकन दर्ज कराया जा सके इस उद्देश्य से आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न व्यय टीमें द्वारा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर पैनी नजर बनाकर रखते हुए उनके सभी खर्च निर्धारित रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही सभी टीम के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के द्वारा जो कार्यक्रम चुनाव संबंधी किए जाएं सभी संबंधित टीम मौके पर पहुंचकर निर्धारित दरों के तहत उनके खर्चों का अंकन रजिस्टर में कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे0पी चंद्र, एसएसटी टीम, एफएसडी टीम, वीडियो निगरानी टीम तथा अन्य संबंधित टीमों के अधिकारियों द्वारा बैठक में भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*