मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का बिल पर सरचार्ज आधा करना रहा चुनावी जुमला

मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का बिल पर सरचार्ज आधा करना रहा चुनावी जुमला, वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र यादव का दावा अगर नहीं हुआ आधा बिल माफ तो करेंगे आंदोलन

मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का बिल पर सरचार्ज आधा करना रहा चुनावी जुमला

*(राजा मौर्य ,आज का मुद्दा न्यूज़)* 

 *नोएडा* :भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने नोएडा में बिजली विभाग के मुख्य अभियन्ता विरेंदर नाथ सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। राजेंद्र यादव ने कहा की मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के द्वारा 6 जनवरी 2022 को एक वक्तव्य दिया गया था कि बिजली का बिल व सरचार्ज को आधा करने की बात कही थी।जिसे सभी समाचार पत्रों ने दिखाया था। परंतु वो सिर्फ समाचार पत्रों तक ही रह गया। कही न कही आम आदमी को जो लाभ मिलना चाहिए था वो सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह गया है मुख्यमंत्री जी अपने चुनावी भाषणों में कह रहे हैं कि हमने बिजली का बिल आधा कर दिया जिससे करोड़ों लोगों को फायदा पहुंच रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है जब इस संबंध में बिजली भाग से संपर्क किया जाता है तो वह यह बोल देते हैं की सरकार से हमें लिखित में अभी कुछ नहीं आया है इससे समस्त प्रदेशवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । भारतीय किसान संगठन मांग करता है की जो बात समाचार पत्र और टीवी चैनल पर पूरे प्रदेश की जनता ने सुनी थी अगर उसको तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया गया तो भारतीय किसान संगठन इसके लिए जल्दी आंदोलन करेगा।