उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस आयुक्त एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान
उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस आयुक्त एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुये बताया
कि विगत दिवस आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर -49 में सेक्टर 50 ग्रीन बेल्ट सर्विस रोड के पास सतीश पुत्र विक्की निवासी ग्राम करेया बांदा को कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 44 पौवे, धारिता 200 एम एल, देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य को अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत सेक्टर -49 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में आबकारी विभाग क्षेत्र 3 एवं थाना सेक्टर 135 की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर 135 स्थित नगली से वाजीदपुर मार्ग पर नीरज पुत्र सूर्यनारायण को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 28 पौवा धारिता 200 एमएल देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अन्तर्गत थाना सेक्टर 135 अभियोग पंजीकृत किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल एवं सोरखा सेक्टर-117 स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट टॉक्सिक, ड्रिंक एंड डाइन, अर्बन नाइट्स, लाइम लाइट, यम्मी-टम्मी,चटोरे नुक्कङ आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एवं बिना लाइसेन्स के शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।