खुर्जा में युवक ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से लेटर

बुलंदशहर के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित युवक ने सूबे के सीएम को खून से लिखा प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

खुर्जा में युवक ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से लेटर

खुर्जा में युवक ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से लेटर

बुलंदशहर के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित युवक ने सूबे के सीएम को खून से लिखा प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी एक युवक ने उससे रंगदारी की मांग की। मामले में शिकायत देने के बाद भी ककोड़ कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके बाद पीड़ित ने खून से लिखा हुआ पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
जिला बुलंदशहर स्थित थाना ककोड़ के ग्राम दस्तुरा निवासी अमरपाल सिंह पुत्र बिशन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से प्रार्थना पत्र भेज कर इच्छा मृत्यु की मांग की है। आरोप है कि ग्राम दाउदपुर निवासी एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए उनसे पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। परिवार से जुड़े एक मामले के निपटारे को लेकर आरोपी युवक रंगदारी मांग रहा था।

मामले में ककोड़ थाने में पूर्व सारे सबूत व तहरीर थाना प्रभारी को दी गई थी। ककोड़ कोतवाली पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कारवाही नहीं की है। पीड़ित ने एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। फिल्हाल सीओ ककोड़ पूर्णिमा सिंह ने जांच पड़ताल के बाद कारवाई की बात कही है।