ऑनलाइन ठगी कर खाते से रकम गायब पीड़ित की रकम वापस कराई
स्याना कोतवाली क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी कर खाते से रकम गायब करने वालों के खिलाफ साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की रकम वापस कराई है।
Online fraud कर ठगी की गयी रकम कराई वापस
स्याना कोतवाली क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी कर खाते से रकम गायब करने वालों के खिलाफ साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की रकम वापस कराई है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साइबर ठगों ने महिला के खाते से साइबर क्राइम कर रकम गायब की थी। शिकायत मिलते ही साइबर टीम ने कार्यवाही करते हुए महिला के खाते से गायब हुई रकम वापस करा दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अनजान नंबरों से अपने ओटीपी शेयर ना करें। साइबर क्राइम के मामले की शिकायत तुरंत पुलिस को दें।
बताया कि अनजान व्यक्ति ने ओटीपी के माध्यम से फ्रॉड करते हुए अपने विचार से में लेकर 18244 रुपए की ठगी कर ली थी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। साइबर टीम के प्रभारी प्रभारी आरडी शर्मा ,उप निरीक्षक मोहित कुमार ,हेड कांस्टेबल अनंत राणा, टिंकू पाल रहे।