कावड़ यात्रा के दौरान बाबा बालक नाथ के सभी भक्त कावड़ यात्रियों की सेवा करें :श्री धीरज महाराज
कावड़ यात्रा के दौरान बाबा बालक नाथ के सभी भक्तों कावड़ यात्रियों की सेवा करें :श्री धीरज महाराज
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के प्रांगण में सावन महीने से पूर्व भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
प्रत्येक रविवार की भांति यह कार्यक्रम बेहद खास और मनमोहक होने वाला है क्योंकि जल्द ही सावन की शुरुआत होने वाली है सावन मास भोले बाबा को समर्पित होता है
जिसमें भक्त दूर-दूर से आकर बाबा की कावड़ से श्रद्धा पूर्वक बाबा भोलेनाथ का नाम लेते हुए अपने गंतव्य को जाते हैं
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि जल्द ही सावन महीने की शुरुआत होने वाली है बाबा भोलेनाथ के दीवाने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए कावड़ यात्रा पर निकल जाते हैं क्योंकि बाबा बालक नाथ भोले बाबा के स्वरूप हैं यहां यह भी कहा जा सकता है कि बाबा बालक नाथ भोले बाबा के बालस्वरूप हैं तो आने वाला महीना यानी सावन माह बाबा के लिए खास होने वाला है जिसमें बाबा के भक्त झूम झूम कर बाबा के गीत गाएंगे और भजन संध्या को और मनमोहक बनाएंगे
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने कावड़ यात्रा में गए और जाने वाले सभी श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रा के दौरान सेवा करने वाले भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा का आशीर्वाद सभी को मिलेगा श्रद्धा भाव और बाबा से प्यार बनाए रखें
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर धीरज महाराज ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान बाबा के भक्तों की सेवा करने के दौरान भी कावर यात्रा जैसा ही फल भक्तों को मिलेगा धीरज बाबा ने सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया साथ ही कहा हो ले बाबा के साथ-साथ बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद भी कावड़ यात्रियों और कावड़ यात्रियों की सेवा करने वाले सेवकों को मिलता रहेगा
साथ ही धीरज बाबा ने बाबा बालक नाथ के सभी भक्तों को निवेदन दिया कि कंवर यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना आने पाए इसके लिए सुनियोजित व्यवस्था करें और जो उनसे हो सके बाबा के भक्तों के लिए करें
रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल पर माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।