MAHADEV को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व

बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ मैं होगी भोले बाबा की भव्य पूजा : श्री धीरज महाराज

MAHADEV को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व

बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को  और सैकड़ो किलोमीटर पैदल यात्रा कर भोले बाबा की कावड़ लाने वाले भक्तों को महाशिवरात्रि की मंगल कामनाएं दी श्री धीरज महाराज ने कहा कि  mahadev भोले बाबा आपके जीवन में खुशियां लेकर आए महाशिवरात्रि पर्व के बारे में आगे बोलते हुए श्री धीरज महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर पूरे दिन बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में mahadev भोले बाबा की पूजा अर्चना का विशेष आयोजन किया गया हैजिसमें सभी भक्त आकर  mahadev भोले बाबा के दर्शन कर सकते हैं साथ ही mahadev भोले बाबा के बाल स्वरूप बाबा बालक नाथ और रुद्र अवतार भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें

बाबा बालक नाथ सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने मैं आगे बोलते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दिवस रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें कोई भी भक्त आकर रुद्राभिषेक कर सकता है मंदिर 24 घंटे भक्तों के लिए खुला रहता है

जिसमें पूजा अर्चना की विशेष व्यवस्था मंदिर पुजारी द्वारा भक्तों को सुनिश्चित कराई जाती है साथ ही प्रसाद आदि भी भक्तों के लिए उपलब्ध रहता है क्योंकि आज महाशिवरात्रि है महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें सभी भक्त आमंत्रित हैं मंदिर आए mahadev भोले बाबा के दर्शन लाभ ले देवों के देव महादेव सच में बहुत ही भोले हैं सभी भक्तों को अपनी दया से फलीभूत कर देते हैं

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने mahadev बाबा भोलेनाथ के दीवाने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए कावड़ यात्रा से आए सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालक नाथ mahadev भोले बाबा के स्वरूप हैं

यहां यह भी कहा जा सकता है कि बाबा बालक नाथ mahadev भोले बाबा के बालस्वरूप हैं  इसलिए महाशिवरात्रि पर पर बाबा बालक नाथ के दर्शन लाभ लेना भक्तों के लिए मनोरम फल देने वाला होगा साथ ही धीरज महाराज ने कहा कि mahadev भोले बाबा के भक्त झूम झूम कर बाबा के गीत गाते हुए सैकड़ो किलोमीटर की पदयात्रा से वापस आकर अपने-अपने स्थान पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण करते हैं जो mahadev भोले बाबा के प्रति अपनी असीम श्रद्धा और भक्ति का परिचय देते हैं

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता ईश्वर श्री धीरज महाराज ने सभी कवर यात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

हर हर mahaadev