गाजियाबद में होगा जदूगरों का मिलन समारोह
गाजियाबाद। IBM शाखा गाजियाबाद में सभी जादूगरों की एक मीटिंग होने जा रही है। 09 अप्रैल को सुबह 11ः00 बजे वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास बीकानेरवाला के यहां पर मीटिंग सुनिश्चित की गई है।
गाजियाबाद IBM शाखा गाजियाबाद में सभी जादूगरों की एक मीटिंग होने जा रही है। 09 अप्रैल को सुबह 11ः00 बजे वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास बीकानेरवाला के यहां पर मीटिंग सुनिश्चित की गई है।
IBM दिल्ली से वाइस प्रेसिडेंट मैजिशियन श्री महेंद्र बुद्धि राजा एवं श्री इंद्रजीत (प्रो) पधार रहे हैं। आई0बी0एम0 गाजियाबाद शाखा के सचिव जादूगर लंकेश सम्राट ने बताया कि मीटिंग में 21 से 22 सितंबर, 2024 इंटरनेशनल मैजिक फेस्टिवल रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा जैसे कि कितने स्लॉट बुक हो गए, विदेशी जादूगर कौन-कौन आ रहे हैं, अन्य कोई सुझाव जादूगर के द्वारा एवं एक मिनट का जादूगरों द्वारा जादूई प्रदर्शन आदि। जादू की दुनियाँ में अपना परचम लहराने वाले भीष्म पितामह डॉक्टर अशोक खरबंदा जी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जलपान की बहुत सुंदर व्यवस्था रहेगी।
IBMअध्यक्ष मैजिशियन शिव कुमार शर्मा, मैजिशियन श्री राजीव कौशिक, मैजिशियन श्री सतीश चोपड़ा, मैजिशियन श्री एम0आर0 गिरी, मैजिशियन श्री पूरन सिंह सभी जादूगरों का स्वागत करेंगे।