स्वच्छता में लापरवाही पर 120 लोगों का किया चालान
गुरुग्राम, 10 फरवरी । ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। नगर निगम गुरुग्राम की सैनिटेशन स्क्वायड लगातार निगरानी कर रही है।
गुरुग्राम, 10 फरवरी ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जा
रहे हैं।
नगर निगम गुरुग्राम की सैनिटेशन स्क्वायड लगातार निगरानी कर रही है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त
मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि फरवरी महीने में जोन तीन और जोन चार क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष
अभियान के तहत अब तक ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना करने वाले 120 लोगों के चालान किए गए
हैं।
इनमें बल्क वेस्ट जनरेटर, कचरा अलग नहीं करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने, कचरा फैलाने और खुले
में शौच करने संबंधी अवहेलना शामिल हैं।
जोन तीन क्षेत्र में स्थित एक्सक्लूसिव फ्लोर्स सोसायटी का चालान किया
गया है क्योंकि वहां नियमानुसार कंपोस्ट प्लांट स्थापित नहीं किया गया है।
एक्सक्लूसिव फ्लोर्स सोसायटी का
बल्क वेस्ट जनरेटर श्रेणी में चालान किया गया है। इस पर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पन्न करने वालों को
बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में रखा गया है तथा इन्हें अपने स्तर पर ही कचरे का निष्पादन करना अनिवार्य है।
ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की अवहेलना करने वाले जिन 120 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं, उनमें कचरा
अलग नहीं करने के मामले में सात व्यक्तियों, प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के मामले में 65 व्यक्तियों,
कचरा फैलाने के मामले में 38 व्यक्तियों तथा खुले में शौच करने के मामले में नौ व्यक्तियों के चालान शामिल हैं।
नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार सभी लोग ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 का पालन करें
तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। सभी नागरिकों गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतरीन शहर बनाने में अपना
योगदान दें।