थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधडी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
टोला किरन टाकीज के पीछे थाना कोतवाली फरूखाबाद वर्तमान पता-सी/डी-209 गुरूशिखर अपार्टमेन्ट ट्रोंग रोड थाना शिवदासपुरा जयपुर राजस्थान को चौडा मोड सेक्टर 22 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधडी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
दिनांक 03.12.2021 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 398/16 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सेक्टर 20 में पंजीकृत अभियोग के अंतर्गत वांछित अभियुक्त अनूप कुमार राठौर पुत्र नरेश चन्द राठौर निवासी भाऊ टोला किरन टाकीज के पीछे थाना कोतवाली फरूखाबाद वर्तमान पता-सी/डी-209 गुरूशिखर अपार्टमेन्ट ट्रोंग रोड थाना शिवदासपुरा जयपुर राजस्थान को चौडा मोड सेक्टर 22 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरणः*
वादी श्री सुनील भाटी पुत्र प्रकाश चन्द भाटी नि0 जैतपुर नई दिल्ली द्वारा थाना सेक्टर 20 नोएडा पर फर्जी प्रोपर्टी दिखाकर गलत पते की आईडी के साथ एग्रीमेन्ट कर 16 लाख रुपये हडप लेने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0स0 398/16 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसमे अभियुक्त अनूप कुमार राठौर पुत्र नरेश चन्द राठौर नि0- भाऊ टोला किरन टाकीज के पीछे थाना कोतवाली फरूखाबाद वर्तमान पता सी/डी 209 गुरूशिखर अपार्टमेन्ट ट्रोंग रोड थाना शिवदासपुरा जयपुर राजस्थान दि0 19/03/16 से फरार चल रहा था ।
*अभियुक्त का विवरणः*
अनूप कुमार राठौर पुत्र नरेश चन्द राठौर निवासी भाऊ टोला किरन टाकीज के पीछे थाना कोतवाली फरूखाबाद वर्तमान पता सी/डी-209 गुरूशिखर अपार्टमेन्ट ट्रोंग रोड थाना शिवदासपुरा जयपुर राजस्थान
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0स0 398/16 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*