संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत
घर में फंदे पर लटका मिला था शव
- *फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य*
- *पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ले में 11 वीं कक्षा की छात्रा का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई, भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
*11वीं कक्षा की टॉपर की मृतका*
परिजनों ने बताया कि , मृतक छात्रा 11वीं कक्षा की टॉपर थी। घटना के समय छात्र का पिता बाहर गया हुआ था।
उधर सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर बारिकी से जांच कर रही है।
*छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम*
छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।