गुम हुए साढ़े सात लाख मिलने पर व्यापारियों और किसान ने किया पुलिस को सम्मानित

बुलंदशहर ,जहांगीराबाद : थाना पुलिस ने व्यापारी के बैग से गिरे साढ़े सात लाख रुपए अथक प्रयास के बाद 24 धंटे में ही वापस लौटा दिए थे। व्यापारियों ने मंडी समिति कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस को किया सम्मानित।

गुम हुए साढ़े सात लाख मिलने पर व्यापारियों और किसान  ने किया पुलिस को सम्मानित

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा 

बुलंदशहर ,जहांगीराबाद : थाना पुलिस ने व्यापारी के बैग से गिरे साढ़े सात लाख रुपए अथक प्रयास के बाद 24 धंटे में ही वापस लौटा दिए थे। व्यापारियों ने मंडी समिति कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस को किया सम्मानित। 


मंगलवार को नगर की मंडी समिति परिसर में व्यापारियों द्वारा पुलिस को सम्मानित किया गया। इस दौरान आईपीएस आदित्य बंसल, निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, हेड कांस्टेबल सुधीर शर्मा

, कॉन्स्टेबल सोहनवीर व नगर निवासी गौरव डीजे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल ने बताया कि बताया कि बिगत 25 जून रविवार की सुबह मोहल्ला रामागंज निवासी व्यापारी प्रमोद गर्ग बैग में साढे सात

लाख रुपए लेकर बाइक पर नवीन अनाज मंडी के लिए निकले थे। मोटरसाइकिल पर लगा हुआ बेग फटने के कारण रुपए कहीं गिर गए थे। पीड़ित व्यापारी को पुलिस द्वारा रुपयों का बेग खोजकर सौंप दिया गया था। सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष किशनपाल लोधी

, मंडी सचिव रामकुमार यादव, संजय कंसल ,पंकज गुप्ता, रविंद्र बोली, हरिशचंद गुप्ता,नवीन बंसल, दिलीप अग्रवाल उर्फ नीटू, प्रशांत

शर्मा उर्फ कलुआ,रिंकू राणा, संजय लोधी बनारसीदास मीणा, सभासद मनमोहन अग्रवाल,आदेश शर्मा व सुल्तान अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।