:सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो पाकिस्तानी महिला अपने बच्चों के साथ भारत आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी
ग्रेटर नोएडा) थाना रबूपुरा पुलिस को गोपनीय सूचना से जानकारी हुई थी कि एक पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ कस्बा रबूपुरा में सचिन नाम के व्यक्ति के साथ मोहल्ला अम्बेडकरनगर में रह रही है।

आज का मुद्दा ब्यूरो,राजा मौर्य ( ग्रे टर नोएडा) थाना रबूपुरा पुलिस को गोपनीय सूचना से जानकारी हुई थी कि एक पाकिस्तानी
महिला अपने चार बच्चों के साथ कस्बा रबूपुरा में सचिन नाम के व्यक्ति के साथ मोहल्ला अम्बेडकरनगर में रह रही है। उपरोक्त
सूचना प्राप्त होते ही तलाश हेतु पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे कोतवाली रबूपुरा एवं स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.07.2023 को चंदावली नाला पुल के सामने सेक्टर-59,
बाईपास रोड, बल्लभगढ़, हरियाणा से सीमा गुलाम हैदर पत्नी गुलाम हैदर पुत्री गुलाम रजा निवासी मौहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी, पोस्ट/थाना जेखमाबाद, सिन्ध प्रान्त, पाकिस्तान, उसके चार बच्चों एवं सचिन पुत्र नेत्रपाल सिंह उर्फ नित्तर निवासी मौ0
मीणा ठाकुरान, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को तलाश किया गया। पूछताछ व अभिलेखों की जाँच के दौरान उक्त पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर का अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करना व सचिन एवं उसके पिता नेत्रपाल उर्फ
नित्तर द्वारा विदेशी नागरिक को संरक्षण देना पाए जाने पर पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर व सचिन को गिरफ्तार किया गया। संरक्षण देने वाले नेत्रपाल उर्फ नित्तर पुत्र विशम्भर सिंह
निवासी मौ0 मीणा ठाकुरान, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को भी गिरफ्तार किया गया।
घटनाक्रमः
सीमा गुलाम हैदर पुत्री गुलाम रजा निवासी ग्राम रिन्द हजाना, कोट डीजी खैरपुर मिरस, सिन्ध प्रान्त, पाकिस्तान की शादी गुलाम हैदर पुत्र अमीर जान निवासी मौहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी पोस्ट/थाना जेखमाबाद सिन्ध प्रान्त में फरवरी 2014 में हुई थी, सीमा
गुलाम हैदर के अपने पति गुलाम हैदर से 04 बच्चे पैदा हुए। उसका पति करांची में टाईल्स लगाने का कार्य करता था तथा वर्ष 2019 में सऊदी अरब में कार्य करने चला गया। इसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर पब्जी खेलते समय वर्ष 2019 में सचिन पुत्र
नेत्रपाल उर्फ नेत्तर निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर से हुई। सचिन के द्वारा सीमा उपरोक्त से इंन्सटाग्राम व
व्हाट्सऐप्प पर चैटिंग व कॉल द्वारा सम्पर्क किया जाता था दोनों में नजदीकियाँ बढ़ी तो मिलने का प्रयास किया गया। सीमा गुलाम हैदर पहली बार मार्च, 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू, नेपाल में सचिन से मिलने आई और 07 दिन होटल
में काठमांडू में सचिन के साथ रुकी तथा पाकिस्तान वापस चली गयी। सीमा गुलाम हैदर पुनः नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने
04 बच्चों के साथ नेपाल आई तथा नेपाल से दिल्ली बस द्वारा आकर मोहल्ला अम्बेडकरनगर, कस्बा रबूपुरा में 13.05.2023 से सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही थी।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
:
1.मु0अ0सं0 159/2023 धारा 14 विदेशी अधिनियम , 120 बी व 34 भादवि एंव 3/4/5 THE PASSPORT ( ENTRY INTO INDIA) ACT 1920 थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
02 वीडियो कैसेट, 04 मोबाइल फोन, 01 सिम, 01 टूटा हुआ मोबाइल फोन, 01 परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 04 जन्म प्रमाण पत्र, 01 मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 03 आधार कार्ड, एक गर्वनेट ऑफ पाकिस्तान नैशनल डाटाबेस एण्ड रजिस्ट्रेशन अथारिटी
मिन्स्ट्री ऑफ इन्टीरियर सूची, 06 पासपोर्ट, 05 वैक्सीनेशन कार्ड, 01 बस की टिकट पोखरा काठमांडू से दिल्ली न्यू सृष्टी एसी डिलेक्स बस।