गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु हरिराय साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया
नई दिल्ली, 14 फरवरी दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सिक्खों के सातवें गुरु श्री गुरु हरिराय जी का प्रकाश पर्व आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्रृद्धापूर्वक मनाया गया।
नई दिल्ली, 14 फरवरी दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सिक्खों के सातवें गुरु श्री गुरु
हरिराय जी का प्रकाश पर्व आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्रृद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भाई प्रेम सिंह
जी बंधू, भाई हरजीत सिंह गुरदीप सिंह जी व भाई निर्मल सिंह जी हजूरी कीर्तनीए ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को
निहाल किया व भाई रणजीत सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा बंगला साहिब ने कथा द्वारा गुरु महाराज के जीवन और
सिक्ख इतिहास के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों, धर्म प्रचार कमेटी के
संयोजक स. जसप्रीत सिंह कर्मसर व स. जतिन्दरपाल सिंह गोल्डी सह-संयोजक, को-चेयरमैन इंद्रजीत सिंह मोंटी
तथा बड़ी संख्या में संगत भी मौजूद रही। स. काहलों ने संगत बताया कि श्री गुरु हरिराय साहिब जी का प्रकाश
मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के बड़े पुत्र बाबा गुरदित्ता जी के कीरतपुर स्थित निवास पर
हुआ। उनकी माता जी का नाम निहाल कौर था। बचपन से ही गुरु जी का स्वभाव कोमल था। उन्होंने हमेशा
मानवता और पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और फूल-पौधे लगाने का संदेश दिया। गुरु महाराज द्वारा
उस समय दी गई पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा पर वर्तमान में सख्त पहरा देने की विशेष आवश्यकता है क्योंकि
विश्वभर में मानवता को बीते 2 वर्षो से महामारी ने जकड़ा हुआ है इसलिए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने
के लिए पर्यावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना अति-आवश्यक है।