ग्रेटर नोएडा में 16 किलो अवैध गांजा सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की नार्कोटिक्स टीम तथा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस व बीट सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए

ग्रेटर नोएडा की नार्कोटिक्स टीम तथा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस व बीट सूचना के
आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए सेक्टर 144 मैट्रो स्टेशन के नीचे दिल्ली की तरफ से आने वाली साइड रोड पर चेकिंग के दौरान 02
अभियुक्त 1. सूरज पुत्र रुदल 2. अजीत कुमार पुत्र महेश्वर महतो को 15 किलो 900 ग्राम गांजा व एक मोटर साइकिल न0ं DL5HCH4694 सीज शुदा सहित गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 89/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. सूरज पुत्र रुदल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पिपरपांती थाना पसरांवा जिला खगरिया बिहार हाल पता मंगतु कालोनी नियर जगन्नाथ मंदिर ग्राम सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. अजीत कुमार पुत्र महेश्वर महतो उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वी ठाठा थाना मानसी जिला खगरिया बिहार हाल पता विनोद चौधरी के मकान मे किराये पर ग्राम गिझोड सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 नोएडा गौ0बु0नगर
अपराधिक इतिहास का विवरण-
1.मु0अ0स0 278/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना विजय नगर गाजियाबाद बनाम सूरज
2.मु0अ0स0 89/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर बनाम सूरज व अजीत