चुनाव आयोग ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए केंद्र सरकार व भाजपा के आगे टेके घुटने : आप

नई दिल्ली, 09 मार्च केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव टालने के निर्णय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया है।

चुनाव आयोग ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए केंद्र सरकार व भाजपा के आगे टेके घुटने : आप

नई दिल्ली, 09 मार्च  केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव टालने
के निर्णय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और
चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया है।

उन्होने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में हार के डर से भाजपा भाग रही
है और भाजपा के दबाव में आकर चुनाव आयोग ने भी घुटने टेक दिए है और पूर्व घोषित प्रेस.कांफ्रेंस के बावजूद
एमसीडी चुनावों की तारीख को टाल दिया है।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा के इस षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देगी और एमसीडी में
260 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। इन चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।
उन्होने सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम करेगा और क्या मोदी जी अब इस
देश में चुनाव भी नहीं करायेंगे।


आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को चुनाव आयोग के
पंगुपन का पर्दाफाश करते हुए कहा कि अपने कुकर्मों की वजह से जब भाजपा, दिल्ली एमसीडी चुनावों में बुरी तरह
हारती हुई नजर आ रही है तो उसने लोकतंत्र का गला घोटना शुरू कर दिया है

और साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग
कर चुनाव आयोग को घुटनों पर लाकर रेंगने को किया मजबूर कर दिया है, चुनाव आयोग ने भी भाजपा के दबाव
में आकर दिल्ली एमसीडी चुनावों की तारीख टाल दी।


उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब देश का चुनाव आयोग जिसके कंधों पर
संविधान ने, बाबा साहेब ने ये जिम्मेदारी दी कि वह समय पर निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाएगा लेकिन उसी
चुनाव आयोग ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए केंद्र सरकार व भाजपा के आगे घुटने टेक दिए और चुनाव की
तारीखों का ऐलान करने से मना कर दिया।

देश के लोकतंत्र के लिए आज एक दुर्भाग्यपूर्ण, खतरनाक काला दिन है
जब भाजपा के इशारे पर दबाव में आकर चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव करवाने से मना कर दिया।