दिल्ली को पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करना प्राथमिकता : जैस्मिन शाह

नई दिल्ली, 09 मार्च भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित दिल्ली पर्यटन ई-कॉन्क्लेव में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने कहा कि राजधानी को पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।

दिल्ली को पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करना प्राथमिकता : जैस्मिन शाह

नई दिल्ली, 09 मार्च  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित दिल्ली पर्यटन ई-कॉन्क्लेव
में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह ने कहा कि राजधानी को पर्यटन स्थल के
तौर पर स्थापित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।

इसके लिए सरकार एक हजार से अधिक पार्क विकसित
कर रही है, जो विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप होंगे। इन पार्कों में सभी जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जैस्मिन शाह ने कहा कि जैस्मिन शाह
ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नजरिए से सरकार 500 से अधिक झीलों और जल निकायों को पुनर्जीवित
कर रही है।

दूसरी ओर ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए अलग से नीति तैयार की
गई है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली को चौबीसों घंटे, सातों दिन का शहर बनाने की कल्पना करती है। इसलिए
सरकार ने होटल-रेस्तरां उद्योग से जुड़े लोगों की चिंताओं को समझा।

उसके बाद उद्योग विभाग से जुड़े 464
नियमों में ढील देकर प्रक्रिया को आसान बनाया है। दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसमें
पर्यटन केंद्रीय भूमिका निभाएगा।


डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक भव्य संगीत थिएटर को आम जनता के लिए सुलभ बनाने की अग्रणी
पहल है।

इसके लॉन्च के बाद से हर दिन 30 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है। जैस्मिन शाह
ने कहा कि दिल्ली में स्ट्रीट फूड राजधानी बनने की क्षमता है। सरकार होटल, रेस्तरां, कैफे और बीएंडबी उद्योगों
पर नियमों के बोझ को कम करने के लिए भी काम कर रही है।

साथ में दिल्ली वैश्विक शॉपिंग राजधानी के रूप में
भी उभर सकती है।

PM chairs High-level meeting to review the COVID-19 pandemic situation and status of vaccination drive in the country