चेयरमैने लगवाई शहर में लाईट सासनी हुई रोशन

सासनी, 09 दिसंबर । चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने विकास की गंगा को आगे बढाते हुए शहर में मुख्य मार्गों पर लाईटें ठीक कराकर शहर की रोशनी बढाई है।

चेयरमैने लगवाई शहर में लाईट सासनी हुई रोशन

सासनी, 09 दिसंबर (। चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने विकास की गंगा को आगे बढाते
हुए शहर में मुख्य मार्गों पर लाईटें ठीक कराकर शहर की रोशनी बढाई है।


बता दें कि चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर द्वारा पूर्व में भी आगरा अलीगढ राजमार्ग पर एलईटी
लाईटें लगवाई गई थी।

जिससे जनता केा भारी राहत मिली थी। लोगों को अंधेरे में न रहना पडे


इसके लिए लाईटों को सुचारू जलाने हेतु जनरेटर की भी व्यवस्था की थी। अब इन खंबों पर खराब
लाईटों को ठीक कराकर शहर को और चमका दिया है।

इससे जनता में भारी खुशी है। चेयरमैन ने


बताया कि जिस प्रकार विकास के लिए धन आता है वह जनता की मांग पर उसकी प्रकार लगाकर
विकास कराया जाता है।