महामहिम मा0 राज्यपाल महोदया के जनपद में कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थलो का निरीक्षण

23 दिसम्बर को भैंसाली मैदान में होगा किसान मेला व सम्मान कार्यक्रम-जिलाधिकारी

                     मेरठ (सू0वि0) 21.12.2021

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज महामहिम मा0 राज्यपाल महोदया के जनपद में कल दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह के लिए आगमन के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलो का निरीक्षण किया। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी परतापुर का भी निरीक्षण किया।



जिलाधिकारी के0 बालाजी ने महामहिम मा0 राज्यपाल महोदया के दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को जनपद में आगमन व चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में आगमन के संबंध में दोनो विश्वविद्यालयो का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी परतापुर का भी निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आगामी 23 दिसम्बर को आयोजित किये जाने वाले किसान मेला व सम्मान दिवस के दृष्टिगत किसान भवन (संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय, दिल्ली रोड) का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि किसान मेला व सम्मान कार्यक्रम भैंसाली मैदान में 23 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा जिसमें करीब 100 किसानो को सम्मानित किया जायेगा। इसमें कृषि व उससे जुडे विभाग द्वारा अपने स्टाॅल लगाकर योजनाओ की जानकारी भी दी जायेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।