चैती मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नगीना : धामपुर रोड स्थित रामलीला बाग काली मंदिर में चैती अष्टमी के मेले में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी माता दुर्गा माता काली की पूजा अर्चना कर माता को भोग लगा कर श्रद्धालु माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे
नगीना : धामपुर रोड स्थित रामलीला बाग काली मंदिर में चैती अष्टमी के मेले में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी
माता दुर्गा माता काली की पूजा अर्चना कर माता को भोग लगा कर श्रद्धालु माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे
पूरा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति में अधीन था यह प्राचीन मंदिर पुराने समय से प्रसिद्ध है
जो भी जिस मनोकामना थे आता उसकी सभी मनोकामना पूर्ण
हो जाती है श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए मंदिर में आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते है माता की कृपा से उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं
चैती अष्टमी के मेले में दूरदराज के दुकानदार अपनी दुकानें लगा कर अपना रोजगार करते हैं अष्टमी के मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मेले में होता रहा घर में काम आने वाला सभी सामान मेले में मिल रहा था
बच्चों के लिए खेल खिलौने चाट पकौड़ी विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए थे बच्चे मेले का आनंद उठा रहे थे सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता
,साहू सलिल अग्रवाल मंदिर मुक्तेश्वर नाथ जी ,अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,
प्रबंधक नीरज अग्रवाल, साहू कपिल अग्रवाल ,अमित जैन, आलोक चौधरी, परितोष ,सचिन विश्नोई, वह नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
नवागत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बिजनौर का चार्ज लेने के पश्चात पहली बार नगीना का भ्रमण किया इस दौरान वह
रामलीला ग्राउंड चैती मेले मे पोहचे जहा उन्होने मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को कुशल
पाया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज क्षेत्र आधिकारी संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।