जल निगम के जे.ई. तथा ठेकेदार की हठधर्मिता बनी नगीना वासियों के लिए मुसीबत का सबब

नगीना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल के अंतर्गत भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नगीना के हर घर को पीने का शुद्ध जल तो करीब डेढ़ साल बाद मिलेगा।

जल निगम के जे.ई. तथा ठेकेदार की हठधर्मिता बनी नगीना वासियों के लिए मुसीबत का सबब

आज का मुद्दा ज़िला प्रभारी सैय्यद असद सुल्तान

नगीना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल के अंतर्गत भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नगीना के हर घर को पीने का शुद्ध जल तो करीब डेढ़ साल बाद मिलेगा।लेकिन ठेकेदार ने नगीना शहर के कई मोहल्लों में एक

साथ गड्ढे खुदवाकर लोगो को गड्ढों में गिरने व चोट खाने की दावत हाथो हाथ जरूर दे दी है।बदइंतजामी व लापरवाही का आलम यह है कई मोहल्लों में पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढे खुदे हुए

एक माह से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन पाइप लाइन डालने की सुध किसी को नहीं है।सबसे बुरी हालत लाइनपार की आजाद कॉलोनी की है।कलाखेड़ी रोड से पश्चिम की तरफ आजाद कॉलोनी में जाने वाली मुख्य सड़क को बेतरतीब ढंग से खोद

दिया गया है,लेकिन पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गढ्ढों को भरा नहीं गया है।पिछले तीन चार दिनों से हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।चिकनी मिट्टी की भयंकर कीचड़ के कारण स्कूटी स्कूटर तो क्या

बाइक तक फिसल कर गिर रही हैं,जिससे स्कूली बच्चों सहित बड़े आदमियों को भी चोटे आ रही हैं।पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।


     नगीना के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना अमृत टू के अंतर्गत जल निगम ने 80 करोड़ रुपये की लागत से करीब 2 माह पूर्व कार्य कराने का ठेका आगरा की एक फर्म को दे दिया था।

जल निगम मुरादाबाद की देखरेख में ठेकेदार द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खुदवाने का काम प्रारंभ करा दिया गया। नियम के अनुसार पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे ठीक कराने की जिम्मेदारी भी जल निगम की ही है

लेकिन ठेकेदार ने मनमानी करते हुए नगर के करीब एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में एक साथ गड्ढे खुदवा दिए जबकि पाइप डालने का काम अभी कुछ ही मोहल्लों तक हो पाया है। जिन मोहल्लों में पाइप लाइन डाली गई है वहां गड्ढों को सही से भरवाने व

सड़क को ठीक कराने का काम अभी तक नहीं हुआ। जबकि कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां गड्ढे तो करा दिए गए हैं लेकिन एक माह बाद भी पाइप लाइन नहीं डली है। जिसके चलते मोहल्ले वासी गड्ढों में गिरकर चोट खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।राष्ट्रीय पत्रकार

परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने जल निगम के जेई तथा ठेकेदार की हठधर्मिता पर रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम शैलेंद्र कुमार

सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है कि जितनी दूरी तय गड्ढे खोदे जाएं तुरंत उसमे पाइप लाइन डाल कर सड़क की रिपेयर कर सड़क को तत्काल ठीक कराया जाए। 


व्यापारी नेता अब्दुल कय्यूम राईन, दीपक अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, पंडित सचिन शर्मा आदि का कहना है की जल निगम के

ठेकेदार को पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढों को व सड़क को तत्काल ठीक कराना चाहिए तथा जिन मोहल्लों में पाइप लाइन डाली जा रही है उन्हीं के गड्ढे होने चाहिए। एक साथ पूरे शहर में गड्ढे कराई जाना न्याय उचित नहीं है।

: पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को 15 दिन में ठीक कराया जाएगा : जे.ई.

नगीना : जल निगम मुरादाबाद के जेई एहसान का कहना है कि नगर में अब तक खोदे गए गड्ढों में पाइप लाइन डालने का कार्य जब तक पूरा नहीं होगा,अगले गड्ढे आगे नहीं कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गड्ढों के कारण जो सड़कें टूटी है उन्हे भी 15 दिन के अंदर ठीक करा दिया जाएगा।