अगाहपुर में सिलेंडर फटने से 40 झुग्गी-झोपड़ी जली
नोएडा, 26 अप्रैल ( सेक्टर 41 स्थित अगाहपुर गांव में मंगलवार सुबह झुग्गियों में भीषण आग लग गई। खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी आग में 40 झुग्गी जल गई।
नोएडा, 26 अप्रैल सेक्टर 41 स्थित अगाहपुर गांव में मंगलवार सुबह झुग्गियों में भीषण आग लग
गई। खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी आग में 40 झुग्गी जल गई।
शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि
नहीं हुई। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 41 अगाहपुर गांव के पास सैंकड़ों झुग्गियां बनी
है। यहां पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक झुग्गी में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया। इससे झुग्गी
में आग लगी। परिजनों ने झुग्गी से बाहर आकर जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रुप ले लिया। हवा
तेज होने के चलते एक झुग्गी से दूसरी तक आग फैलने लगी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर
आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने करीब 40 झुग्गियों को
अपनी चपेट में ले लिया।
इससे झुग्गी में रहने वाले परिवारों में अफरातफरी मच गई। तभी दमकल और पुलिस
विभाग को हादसे की जानकारी दी गई।
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। इसके आधा घंटे बाद भी झुग्गियों
पर पानी की बौछार की गई, ताकि दोबारा आग न लग सके।