जिलाधिकारी ने की कांवड यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक

आज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाले कांवड यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि मेला एवं इस बीच अन्य धार्मिक त्यौहारों के दृष्टिगत सही रूप से संपन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने की कांवड यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक
आज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाले कांवड यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि मेला एवं इस बीच अन्य धार्मिक त्यौहारों के दृष्टिगत सही रूप
से संपन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा एवं जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है।
जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है।
संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागो के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लाॅन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित
करे। उन्होने कहा कि पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समस्त कांवड यात्रा मार्गो को तत्काल संबंधित विभाग गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करे। साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटो का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय,
गोताखोरो की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं समग्र रूप से कार्यवाही करते हुये तुरंत सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि मुख्य एवं संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन कर शहरी एवं
ग्रामीण क्षेत्रो में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि संबंधित अधिकारियों का डयूटी चार्ट बनाते हुये रोस्टर के अनुसार डयूटी लगायी जाये एवं कंट्रोल रूम संचालन हेतु समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
निर्देशित किया गया कि संबंधित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मार्गों पर पूर्व के वर्षों में लगाये गये शिविर का अवलोकन करते हुये संबधित क्षेत्रीय मजिस्टेªट शर्तों के अधीन शिविर लगाये जाने हेतु अनुमति प्रदान करेंगे तथा उन्होने यह भी निर्देशित किया कि
संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी पंडाल, शिविर भंडारे हेतु लगाये जाते है बतायी गयी शर्तो के अनुसार ही अनुमति प्रदान करें अन्यथा की स्थिति में स्वयं शिविर संचालक जिम्मेदार होंगे।
उन्होने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी पंडाल सडक के बिल्कुल पास में नहीं लगाये जाये।
 
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रो का भ्रमण करते हुये पूरा रूट चार्ट तैयार कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा संवेदनशील स्थानांे का चयन करते हुये अभी से आवश्यक कार्यवाही करना
सुनिश्चित करे। इसके अलावा संबंधित समस्त विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर दी गयी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य को प्रारंभ कर दंे समय-समय पर बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
उन्होने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुये कार्य करें शिथिलता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
 
एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग विभागवार नोडल नामित कर लें तथा संबंधित सीओ, एसडीएम रूटो का ठीक प्रकार से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।
कांवड यात्रा वाले मार्गों पर पडने वाले होटल, ढाबो के स्वामियों से वार्ता करते हुये खाने की रेट लिस्ट प्रत्येक ढाबे पर निर्धारित स्थान पर लगाने हेतु कार्यवाही समय से कर ली जाये। उन्होने कहा कि सभी मार्गो को सुगम बनाये जाने हेतु सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किये जायेंगे।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्टेªट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।