जेपी विद्या मंदिर में हुई फेयरवेल पार्टी
स्याना ,विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना के संदेश के साथ जेपी विद्या मंदिर चांदपुर (स्याना) में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मंच का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा गुंजन एवं छात्र तनिष्क शर्मा ने किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 वीं के छात्र नीर सिंहल (पीसीएमबी) को मिस्टर फेयरवेल एवं कक्षा 12 वीं की छात्रा खुशी रस्तोगी (काॅमर्स) को मिस फेयरवेल चुना गया।
क्लास 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से अपने विदाई के भावनात्मक पलों को दिल को छू लेने वाले शब्दों से व्यक्त किया और विद्यालय में अपनी शानदार शैक्षिक यात्रा के अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों के भावी जीवन
की सफलता हेतु शुभाशीष देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रधानाचार्य ने शिक्षार्थियों को जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।
शिक्षकगण धर्मेंद्र वर्मा, सुंदर सिंह तोमर, गौरव सक्सेना, नीतू शर्मा, मीनू सिंह, चंचल सिंघल, प्रीति गोयल, सुरेंद्र कौर, अली अहमद, दीपक शर्मा, बालकुमार शर्मा, ऋषभ शर्मा, कृष्ण कुमार बंसल, लवेन्द्र शर्मा, राजकुमार सिंह सहित समस्त स्टाफजन मौजूद रहे।