सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सीएचसी पहुंचे परिजनों ने मामले के खुलासे की मांग को लेकर किया हंगामा परिजनों और पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक

सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अमन त्यागी (बुलंदशहर) स्याना कोतवाली क्षेत्र में गढ़ - बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर गांव हरवानपुर के निकट सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 30 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

जानकारी के अनुसार देर रात नगर के मोहल्ला पट्टी डहर का रहने वाला राहुल यादव 30 वर्ष पुत्र विक्रम यादव बाइक पर सवार होकर जा रहा था। स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हुए हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। 

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

कोतवाली पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। च पर एकत्रित हुए मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों को कोतवाली प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया। 

मामले के तुरंत खुलासे की मांग को लेकर किया हंगामा

मृतक के परिजनों ने मामले के तुरंत खुलासे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। काफी देर तक पुलिस और परिजनों के बीच नोंक- झोंक होती रही। पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए।

कई घंटे की चली बहस के बाद परिजन पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए। उधर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला सामने आया था।

जहां मृतक की पहचान नगर निवासी 30 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुटी हुई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।