जेपी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मस्तराम गंगा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
अनूपशहर: कस्बे के जेपी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मस्तरामघाट गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया गया। निर्मल गंगा, पावन गंगा अभियान के तहत कुलपति प्रो० वी० पी० कल्लीमनी के नेतृत्व में प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं व शिक्षणेत्तर स्टाफ ने बाबा मस्तराम आश्रमक्षतथा मस्तराम जेपी घाट पहुँच कर स्वच्छता अभियान चलाया
अनूपशहर: कस्बे के जेपी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मस्तरामघाट गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया गया। निर्मल गंगा, पावन गंगा अभियान के तहत कुलपति प्रो० वी० पी० कल्लीमनी के नेतृत्व में प्राध्यापकों,
छात्र-छात्राओं व शिक्षणेत्तर स्टाफ ने बाबा मस्तराम आश्रमक्षतथा मस्तराम जेपी घाट पहुँच कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर कुलपति प्रो०वीपी कल्लीमनी ने कहा कि अग्नि, जल, पृथ्वी,
वायु, आकाश अर्थात पंचमहाभूत से मिलकर यह पूरा ब्रह्मांड बना है ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है
कि इनकी सुरक्षा और संरक्षण करे। क्योंकि इन सब के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा साधना शर्मा ने, सभी विधार्थियों को पंचमहातत्व व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।
तत्पश्चात, गलेव्स पहनकर झाड़ू व कूड़ेदान आदि लेकर गंगा तट पर फैली हुई गंदगी को साफ किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डा. शिव. कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।