75 कैमरों की फुटेज खंगालकर दो झपटमारों को दबोचा
नई दिल्ली, 02 अप्रैल । कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने 75 सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर दो कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है,
नई दिल्ली, 02 अप्रैल कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने 75 सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर दो कुख्यात
झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 50 से अधिक वारदात को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार झपटमारों में राहुल
उर्फ बादल और समीर शामिल हैं। इनमें राहुल पहाड़गंज थाने का घोषित अपराधी है।
इनके कब्जे से पुलिस ने 40
मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को अतुल नाम के शख्स से लूटपाट हुई थी।
कनॉट प्लेस पुलिस ने केस दर्ज कर
जांच आरंभ की। घटनास्थल के आसपास लगे 75 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई
और एंट्री व एग्जिट रूट
से आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी गई।
बाइक सवार दो संदिग्धों की पहचान करने के बाद थाने के विभिन्न
बीट के पुलिसकर्मियों को दोनों झपटमारों और इनकी बाइक की फोटो भेजी गई।
चेम्सफोर्ड पिकेट पर तैनात
पुलिसकर्मियों को बाइक सवार संदिग्ध नजर आए तो उन्होंने रुकने का इशारा किया।
आरोपी भागने लगे तो
पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। जांच करने पर पता चला कि बाइक ख्याला से चुराई गई थी।