झांसी: नवरात्रि में महाकाली विद्यापीठ पर होगा सवा करोड़ मंत्रों का जाप

झांसी, 01 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के झांसी में दो अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के लिए प्रसद्धि महाकाली विद्यापीठ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं

झांसी: नवरात्रि में महाकाली विद्यापीठ पर होगा सवा करोड़ मंत्रों का जाप

झांसी, 01 अप्रैल  उत्तर प्रदेश के झांसी में दो अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के लिए प्रसद्धि
महाकाली विद्यापीठ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं और इस दौरान मां महाकाली के सवा करोड़ मंत्रों का
जाप किया जाएगा।

मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रधान पुजारी अजय त्रिवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पूरे नौ दिन महाकाली के
मंदिर में विशेष पूजाअर्चना और अन्य कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा।

नवरात्र के शुभारंभ पर पहले दिन
शनिवार को मंदिर में 5100 दीपक प्रज्वलित किये जाएंगे। नवमी पर बनारस के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया
चांदी का मंडप, धार्मिक विधि-विधान से मां को अर्पण किया जाएगा।

इसके साथ ही नवरात्र के 09 दिनों में वश्वि
शांति के लिए मां महाकाली के मंत्रों का जाप व अनुष्ठान होगा।


सप्तमी को फूल बंगला सजाया जाएगा और रात आठ बजे महाआरती होगी। नवमी को फूल बंगला सजेगा और
छप्पन भोग का अर्पण किया जाएगा, इसके साथ ही विशाल भंडारा होगा।

इन सभी कार्यक्रमों के लिए तैयारियां पूरी
कर ली गयीं हैं और मंदिर परिसर में भक्त गणों के लिए मां के दर्शन तथा पूजा अर्चना में हस्सिा लेने के लिए भी
पूरी व्यवस्था की गयी है।


गौरतलब है कि यहां लक्ष्मीतालाब के किनारे स्थित मां काली का यह भव्य मंदिर बुंदेलखंड की सिद्धपीठ है जिसकी
न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर दूर तक बड़ी मान्यता है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चुनाव में हार के बाद
इस मंदिर में दर्शन किये और मां का आर्शीवाद लेकर फिर से सत्ता हासिल की थी। इसी मंदिर के पुजारी के कहने
पर श्रीमती गांधी ने कांग्रेस का चुनाव चिंह दो बैलों की जोड़ी से हटाकर पंजा किया था