डिप्रेशन में आई महिला ने सोसाइटी की 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान
गाजियाबाद, । कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार इलाके में रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने मंगलवार देर रात सोसाइटी की 5वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
गाजियाबाद, । कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार इलाके में रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने
मंगलवार देर रात सोसाइटी की 5वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलने पर सोसाइटी में
अफरा.तफरी मच गई और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच.पड़ताल के
बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को महिला की लिखी डायरी मिली है। जिसमें उसने
अपनी परेशानी के कई कारण लिख रखे हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि महिला बीमारी की वजह
से डिप्रेशन में रहती थी।
पुलिस के मुताबिक चिरंजीव विहार स्थित गुलमोहर सोसाइटी की 5वीं मंजिल पर सोभना सिंघन परिवार के साथ
रहती थी। उनके पति अरुण सिंघल पाइप फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। वह दो दिन पूर्व फैक्ट्री के काम से अलवर
राजस्थान गए थे। घर पर सोभना सिंघल के अलावा उनका 13 वर्षीय पुत्र नैतिक और उनकी छोटी बहन मौजूद
थी। जबकि सोभना का बड़ा बेटा विशेष नोएडा की कंपनी में जॉब करता है। उसकी नाइट ड्यूटी चल रही है। पुलिस
का कहना है कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे सोभना सिंघल ने अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या
कर ली। घटना के वक्त उनका छोटा बेटा नैतिक और छोटी बहन घर में सोए हुए थे। हादसे का पता चलने पर
सोसाइटी के गार्ड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और रेजीडेंट्स गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल
ले गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एसएचओ कविनगर अमित कुमार काकरान का कहना है कि सोभना के फ्लैट से एक डायरी मिली है। जिसमें उसने
अपने बारे में काफी कुछ लिखा है। डायरी में सोभना ने अपनी बीमारी का भी जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि
मेरा पति, बेटा और बहन भी मुझसे खुश नहीं रहते हैं। एसएचओ ने बताया कि सोभना बीमारी और परवारिजनों की
नाखुशी से डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। बावजूद इसके पुलिस घटना की गहनता से जांच
कर रही है।