15 मार्च को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
15 मार्च को जारी होगी निर्वाचन की अधिसूचना-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
09 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को होगी मतगणना-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
मेरठ (सू0वि0) 07.02.2022
सहायक रिटर्निंग आफिसर 34-मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ सत्य प्रकाश सिंह ने सर्व साधारण को बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद के लिए 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुये चरणवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 15 मार्च 2022, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2022, नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 21 मार्च 2022, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 23 मार्च 2022, मतदान का दिनांक 09 अप्रैल 2022, मतदान का समय पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 12 अप्रैल 2022 है तथा 16 अप्रैल 2022 से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 15 मार्च 2022 को रिटर्निग आफिसर द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के दिनांक 15 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 की प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक (लोक अवकाश से भिन्न) नामांकन प्राप्ति का कार्य जिला मजिस्टेªट मेरठ के न्यायालय कक्ष में संपन्न कराया जायेगा।