थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वादिया वर्ष 2005 में इण्डोएसिया कम्पनी में अभियुक्त अनिल अधाना के पास काम करती थी । काम के दौरान जान पहचान हो गयी फिर अभियुक्त अनिल अधाना कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीलाकर बेहोशी की हालत में शारीरिक सम्बन्ध बनाये दिनांक 25.05.2005 में शिव मन्दिर

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01.11.2021 को पूर्व में कायमी मु0अ0सं0 799/21 धारा 323/328/504/506/376(2)(एन) भादवि व 3(2)(वी)क एससी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को लिए 130 मीटर रोड तिलपता गोल चक्कर से आगे डी पार्क की ओर से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरण-*
वादिया वर्ष 2005 में इण्डोएसिया कम्पनी में अभियुक्त अनिल अधाना के पास काम करती थी । काम के दौरान जान पहचान हो गयी फिर अभियुक्त अनिल अधाना कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीलाकर बेहोशी की हालत में शारीरिक सम्बन्ध बनाये दिनांक 25.05.2005 में शिव मन्दिर दादरी में शादी कर ली शादी के बाद प्रार्थीया को लडकी हुई उसके बाद प्रार्थीया को बिना बताये चुपचाप दूसरी शादी कर ली प्रार्थिया के विरोध पर अभियुक्त अनिल अधाना द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट की गयी  और जान से मारने की धमकी दी गयी जैसा अपराध कारित किया है । 

*अभियुक्त का विवरणः*
अनिल पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 799/21 धारा  323/328/504/506/376(2)(एन) भादवि व 3(2)(वी)क एससी /एसटी एक्ट


*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*