खाद के लिए लाइन में लगे किसानों की मौत और आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिली -प्रियंका गांधी वाड्रा
मृतक किसान के परिवार वालों से दुख साझा किया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया - प्रियंका गांधी वाड्रा
लखनऊ ।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी आज ललितपुर के पाली गांव पहुंच कर पीड़ित किसान परिवारों से मिलीं और उनका दुख साझा किया। उन्होंनें कहा कि मृतक किसान परिवार के कर्ज को कांग्रेस पार्टी अदा करेगी। बुन्देलखण्ड में खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। पाली के किसान भोगी पाल और महेश कुमार बुनकर खाद की लाइन में लगे थे। कई दिनों तक लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली।
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह समस्या नई नहीं है, चार किसानों की मौत के बावजूद पूरे बुन्देलखण्ड में यही हो रहा है। सरकार की क्रूरता चरम पर है। इससे पहले लखीमपुर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया था, और वह मंत्री अभी भी पद पर है। मंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है।
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी गेहूं व धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल और गन्ना 400 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीद की जायेगी, किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जायेगा। श्रीमती प्रियंका गांधी जी लौटते समय दतिया में मॉ पीताम्बरा शक्ति पीठ में माता के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की, उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।