दलित सफाई कर्मचारी की कंपनी में कार्य करते समय मृत्यु हो जाने पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर किया हंगामा
जिसकी मृत्यु रात्रि में हो गई थी परिजनों का कंपनी मालिक का आरोप है कि मृत्यु हो जाने के बाद हमारे व्यक्ति के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था और जिसके बाद वह छोड़ कर चला गया जिसको लेकर सुबह ही सैकड़ों की तादात में सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया परिजनों का आरोप है परिजनों का यह भी आरोप है कि कि भाजपा
*दलित सफाई कर्मचारी की कंपनी में कार्य करते समय मृत्यु हो जाने पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर किया हंगामा*
*(एनसीआर संवाददाता ,राजा मौर्य)*
नोएडा से बड़ी खबर सेक्टर 63 की कंपनी में डी 42 में एक सफाई कर्मचारी युवक की कार्य करते समय अचानक मृत्यु हो गई मृतक का नाम राकेश पुत्र बीरबल जिला रामपुर निवासी, वर्तमान पता सोरखा दलित सफाई कर्मी राजेश जिसकी मृत्यु रात्रि में हो गई थी परिजनों का कंपनी मालिक का आरोप है कि मृत्यु हो जाने के बाद हमारे व्यक्ति के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था और जिसके बाद वह छोड़ कर चला गया जिसको लेकर सुबह ही सैकड़ों की तादात में सफाई कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया परिजनों का आरोप है परिजनों का यह भी आरोप है कि कि भाजपा की समाजसेवी ने इन्हें धमकी दी है कि तुम्हें जो भी करना है कर लो मैं सब देख लूंगी हालांकि परिजनों ने इस प्रकार की धमकी देने आई भाजपा समाजसेवी का नाम नहीं बताया है मृतक के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी एससी एसटी प्रकोष्ठ के विकास कुंडिया बबलू पार्चा आदि पहुंचे सैकड़ों सफाई कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में हमेशा दलितों का शोषण होता रहा है जिसको समाजवादी पार्टी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसमें सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर प्रधान अपने पदाधिकारियों के साथ मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे