दालों की कीमत में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली, 05 मई (। महाराष्ट्र, एमपी के बाद अब यूपी की नई फसल की आवक के साथ ही दालों की कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई है।

दालों की कीमत में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली, 05 मई (महाराष्ट्र, एमपी के बाद अब यूपी की नई फसल की आवक के साथ ही दालों की
कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई है।

दालों में तकरीबन पांच रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का
कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है।

दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई
है।

सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 94 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है।
दाल-आज का भाव


पुखराज-100-95

सूरजमुखी-96-92


डायमंड छिलके वाली-67-62


माधुरी-63-61


चना दाल-68-65


छोला अव्वल-102-105


उड़द दाल काली-110-100


उड़द दाल हरी-140-135