सरकार ने सोने पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाया
नई दिल्ली, 01 जुलाई ( सोने के बढ़ते आयात और चालू खाता घाटा (सीएडी) को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने इस महंगी धातु पर आयात शुल्क 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है।
नई दिल्ली, 01 जुलाई सोने के बढ़ते आयात और चालू खाता घाटा (सीएडी) को बढ़ने से रोकने के
लिए सरकार ने इस महंगी धातु पर आयात शुल्क 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है।
शुल्क में बदलाव 30 जून से प्रभाव में आया है।
इससे पहले सोने पर मूल सीमा शुल्क 7.5 फीसदी था जो अब 12.5 फीसदी होगा। 2.5 फीसदी के कृषि अवसंरचना
विकास उपकर के साथ सोने पर प्रभावी सीमा शुल्क 15 फीसदी होगा।
सोने के आयात में एकाएक तेजी आई है और मई में कुल 107 टन सोने का आयात किया गया, वहीं जून में भी
सोने का उल्लेखनीय आयात हुआ।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि सोने का आयात बढ़ने से चालू खाता घाटे पर दबाव
बढ़ रहा है।