नगीना मंदिर परिसर मैं छोटे कटे फटे कपड़ों को किया प्रीतिबंध
नगीना : जय बजरंग सेना कार्यकर्ताओं द्वारा नगर नगीना के सभी मंदिर मैं मंदिर पुजारी व मंदिर कमेटी की आज्ञा से भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति को बढ़ोतरी देते हुए एक अहम फ़ेसला और एक क़ानून सभी नगर के मंदिर परिसर मैं लागू करवाया गया

नगीना : जय बजरंग सेना कार्यकर्ताओं द्वारा नगर नगीना के सभी मंदिर मैं मंदिर पुजारी व मंदिर कमेटी की आज्ञा से भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति को बढ़ोतरी देते हुए
एक अहम फ़ेसला और एक क़ानून सभी नगर के मंदिर परिसर मैं लागू करवाया गया जो भी युवक युवती माता भाई बहन मंदिर परिसर मैं आय व बिल्कुल भी कटे फटे छोटे वस्त्र पहन मंदिर परिसर में प्रवेश ना करे क्यू की मंदिर एक भगवान का घर है और जो
भी यहां आता है वो केवल अपनी आस्था के हिसाब से आता है अगर भाविष्य में कोई भी कटे फटे वस्त्र पहन कर प्रवेश करता है तो
उसका बहिष्कार किया जाएगा क्यू की अब मंदिर में इस प्रकार के वस्त्र प्रीतिबंध है मंदिर परिसर मैं सभ्य और हमारी संस्कृति से जुड़े वस्त्र पहन कर आना अनिवार्य है।इस दौरान
नगर के प्रीतिएक मंदिर मैं जय बजरंग सेना और मंदिर कमेटी द्वारा लागू करवाय गये कानून को समझना सभी की ज़िम्मेदारी है।
जय बजरंग सेना ने नगर के जिन मंदिर मैं छोटे वस्त्र बैन के बैनर चस्पा किए व रामलीला मंदिर, बड़ा मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मंडीमोलगंज शिव मंदिर,
पंजाबी कॉलोनी मंदिर, आदि स्थलों पर चस्पा किए गए। इस दौरान प्रदेश महा मंत्री जय बजरंग सेना रोहित ख़ुराना नगर अध्यक्ष
उज्ज्वल चौहान,नगर उपाध्यक्ष हर्ष वर्मा, नगर महामंत्री तुषार शर्मा, नगर मंत्री सन्नी सैनी,
नगर प्रभारी कुणाल वर्मा, आदि कार्यकर्ता शमिल रहे।