चीन से सजावटी सामान भेजने के नाम पर 25 लाख ठगे
नोएडा, 23 अप्रैल । साइबर ठगों ने चीन से लाखों रुपये का सजावटी सामान भेजने के नाम पर नोएडा के एक व्यापारी से 25 लाख रुपये ठग लिए।
नोएडा, 23 अप्रैल । साइबर ठगों ने चीन से लाखों रुपये का सजावटी सामान भेजने के नाम पर नोएडा
के एक व्यापारी से 25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी ईमेल आईडी के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था।
इस संबंध में व्यापारी ने साइबर सेल को शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सौरभ गर्ग ने बताया कि वह सेक्टर 5 में रहते हैं। वह सजावटी सामान का
व्यापार करते हैं और चीन से सजावटी सामान मंगवाते थे। कोविड 19 के चलते दो साल पहले उनका कारोबार
प्रभावित हो गया था। इस कारण उन्होंने चीन से सामान नहीं मंगवाया। हालात सामान्य होने पर व्यापार फिर बढ़ने
लगा। इस पर उन्होंने सामान मंगवाने के लिए चीन की कंपनी को ईमेल किया।
उन्होंने कंपनी की ईमेल आईडी में
एक शब्द गलत लिख दिया। यह ईमेल ठगों की आईडी पर पहुंच गया। ठगों ने कंपनी से मिलती जुलती आईडी
बना रखी थी। इसके बाद ठगों ने सौरभ से ई-मेल के जरिए संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को चीन स्थित कंपनी
का अधिकारी बताकर सामान भेजने की बात कही। पीड़ित को आरोपियों पर भरोसा हो गया।
आरोपियों ने पूरे सामान का 30 प्रतिशत एडवांस में देने की बात कही। पैसे ट्रांसफर करने के लिए ठगों ने सौरभ
को एक खाता नंबर मुहैया कराया। व्यापारी ने संबंधित खाते में 25 लाख ट्रांसफर कर दिए, मगर आरोपियों ने
सामान नहीं भेजा। व्यापारी ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपियों ने जिस खाते में पैसे मंगाए थे, वह चीन
की कंपनी का नहीं है। फिर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल को दी। साइबर सेल ने मामले की जांच कर
रही है।