नजीबाबाद पब्लिक केरियर वेलफेयर एसोसिएशन आ चुकी है भूखमरी की कगार पर
नजीबाबाद : सहकारी चीनी मील बाहरी गाड़ियों से करा रही चीनी का ढुलान महंगे रेट पर मील के जी एम से जब पूछा गया 6 टायरा 10 टन मैं सरकार की और से पास है तो फिर 20 टन चीनी मिल से बाहर हो रही है
नजीबाबाद : सहकारी चीनी मील बाहरी गाड़ियों से करा रही चीनी का ढुलान महंगे रेट पर मील के जी एम से जब पूछा गया 6 टायरा 10 टन मैं सरकार की और से पास है तो फिर 20 टन चीनी मिल से बाहर हो रही है
उस पर मील के जी.एम. बचते नजर आए जी हां मामला नजर आया है जिला बिजनौर के नजीबाबाद कि सरकारी चीनी मील का एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री ओवरलोड को लेकर गंभीरता जता रहे हैं
लेकिन वही उनके कुछ कर्मचारी उनके आदेशों को पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं।
आज नजीबाबाद पब्लिक कैरियर एसोसिएशन के ट्रक मालिकों ने सहकारी चीनी मिल पहुंच कर बाहर की दो गाड़ियां पकड़ जो कि ओवरलोड भर के जाने की
तैयारी में थी उनसे जानकारी की तो उनके ड्राइवरों ने बताया
कि हमारी गाड़ी जिला मुजफ्फरनगर की है यह गाड़ी दस टायरा जिसका नंबर एचआर 55 एस 8217,
जब कि दूसरी गाड़ी 6 टायरा गाड़ी नंबर यूपी 17 AT 3512 के ड्राइवर ने बताया कि मेरी गाड़ी में 20 टन माल भरा हुआ है और मैंने गाड़ी दिल्ली के लिए लोड की है। जिस पर नजीबाबाद ट्रक यूनियन के समस्त गाड़ी
मालिक एवं पदाधिकारी मैं रोष फैल गया वही ट्रक यूनियन के ड्राइवरों के मालिकों ने बताया कि हमारा रोजमर्रा का खर्चा भी चलना दुशवार हो गया है और नजीबाबाद चीनी मील हमसे दुराचार कर रही है और बाहरी गाड़ियों से माल ढुलान करा रही है
और ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि हमारे बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।
और पढ़ने लिखने से लाचार हो चुके हैं। खाने-पीने को लेकर समस्या आ रही है
जिस पर समस्त ट्रक मालिकों एवं ड्राइवरों ने जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखने की बात कही है।
वहीं दूसरी तरफ सरकारी चीनी मील के जी.एम. पत्रकारों के सवालों का संतोषजनक जवाब देने से बचते नजर आए उपस्थित ट्रक मालिक यूनियन अध्यक्ष
सरदार रक्षपाल सिंह, सेक्रेटरी नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष इदरीश खान, संरक्षक बक्शी सिंह, हबीबुर्रहमान, तौसीफ अहमद, धर्मेंद्र, अनिल, फरमान, रईस प्रधान, इस्तेखार अहमद, दारा सिंह, मनोहर रईस अहमद, इमरान, आदि लोग मौजूद रहे।