नोएडा के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे

नोएडा, 11 अप्रैल । नोएडा के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राधिकरण तीन दिवसीय कायर्क्रम का आयोजन करेगा।

नोएडा के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे

नोएडा, 11 अप्रैल  नोएडा के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राधिकरण तीन दिवसीय कायर्क्रम का
आयोजन करेगा। इसमें रंगारग कार्यक्रम के साथ-साथ नाट्स प्रस्तुति, संगीत कार्यक्रम, क्रिकेट और गोल्फ


प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 अप्रैल को सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा


स्टेडियम में सुबह छह बजे से दौड़ प्रतियोगिता होगी। वहीं, सुबह 7:15 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता और शाम को
5.30 बजे अतुल सत्य कौशिक द्वारा प्रेम-रामायण का प्रस्तुतिकरण होगा। 17 अप्रैल को सेक्टर-6 स्थित मुख्य


प्रशासनिक कार्यालय पर हवन के बाद सेक्टर 91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज में लोक कलाकार अतिथियों का
स्वागत करेंगे। इसके अलावा 11 बजे केक कटिंग और 11.30 बजे सीईओ के संबोधन के बाद परियोजना का


लोकार्पण कर फोटो गैलरी लगाई जाएगी। वहीं, शाम 5.30 बजे नाट्य प्रस्तुति और 7:15 बजे सांस्तृतिक कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे। 18 अप्रैल को नोएडा स्टेडियम में गोल्फ,

एथलीट और क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके बाद
शाम छह बजे इंदिरा गांधी कला केंद्र पर रागिनी कार्यक्रम का आयोजन होगा।