जयराम ने अग्निपथ आयु सीमा 23 करने के फैसले का स्वागत किया

शिमला, 17 जून । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की सराहना की है।

जयराम ने अग्निपथ आयु सीमा 23 करने के फैसले का स्वागत किया

शिमला, 17 जून  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की
सराहना की है।

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा को 21 साल से
बढ़ाकर 23 साल करने के फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि अग्निपथ योजना की शुरुआत के परिणामस्वरूप,


सशस्त्र बलों में सभी नए रंगरूटों के लिए प्रवेश आयु साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई।
इसको ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती नहीं हो पाई है, सरकार ने निर्णय लिया है कि 2022


के लिए प्रस्तावित भर्ती चक्र के लिए एकमुश्त छूट दी जाएगी। लिहाजा, 2022 के लिए अग्निपथ योजना के लिए
भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।


उधर, जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सेना एवं
युवाओं के उत्थान हेतु ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्षों में सेना में भर्ती प्रक्रिया


प्रभावित हुई थी, इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने “अग्निपथ योजना” की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने अब “अग्निपथ योजना” के अंतर्गत युवाओं को राहत देने हेतु पहले वर्ष आयु सीमा में दो वर्ष की


रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का सराहनीय फैसला किया है। इस निर्णय से जहां देश के युवा
लाभान्वित होंगे वहीं अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में भी आगे


बढ़ेंगे। देवभूमि हिमाचल की ओर से इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री एवं केन्द्र सरकार का हार्दिक आभार।”