पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ प्रारम्भ

प्रयागराज -सनातन धर्म की रक्षा विश्व जनकल्याण सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु सावन मास के प्रारम्भ में आज दिनांक 22 जुलाई दिन सोमवार से अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ

पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ प्रारम्भ

 पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ प्रारम्भ

प्रयागराज -सनातन धर्म की रक्षा विश्व जनकल्याण सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु सावन मास के प्रारम्भ में आज दिनांक 22 जुलाई दिन सोमवार से अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ भक्तिमय भजन संध्या एवं महाशिवपुराण कथा का कार्यक्रम नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट प्रयाग के तत्वावधान में संगमतट त्रिवेणी बाँध स्थित श्री राधा कृष्ण रामजानकी मन्दिर पर पूरे विधि विधान के साथ प्रारम्भ किया गया। उद्धघाटन कार्यक्रम जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज जी के कर कमलों से प्रारम्भ किया गया। भक्तों द्वारा प्रातः 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण प्रारम्भ किया गया।

आज के मुख्य जजमान के रूप में यज्ञ संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्याम सूरत पाण्डेय द्वारा सपत्निक एवं परिवार द्वारा निर्मित पार्थिव शिवलिंग एवं अन्य देवों का दुग्धाभिषेक करते हुए पूजन आरती किया। भक्तों द्वारा भक्तिमय गायन, शिवमन्त्रों का जप करते हुए व श्रद्धा के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया।

प्रवक्ता एवं महासचिव नैतिक विकास शोध संस्थान सेवा ट्रस्ट सत्य प्रकाश पाण्डेय ने समस्त प्रयागवासियों एवं शिवभक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील करते हुए। अनवरत चलने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिवस में मुख्य रूप से यज्ञाचार्य पं० पवनदेव जी महाराज, श्री ओमानन्द सरस्वती जी महाराज, डॉ सत्या पाण्डेय, रागविराग त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, अधिवक्ता सत्य प्रकाश पाण्डेय, आशा पाण्डेय,, ओ०पी० सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।


अनन्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभिषेक एवं विसर्जन महायज्ञ सम्पूर्ण सावन एवं अधिकमास (22 जुलाई से 20 अगस्त) तक जारी रहेगा